पीसीएस परीक्षा : दो पर्यवेक्षक, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

0
118

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर में 14 मई को होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर हुई बैठक

कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में 14 मई को आयोजित हो रहे पीसीएस परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक दौरान जिले के सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिए। इस क्रम में सभी केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। विदित है कि जनपद में प्रथम बार यूपीपीसीएस परीक्षा हेतु 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें 6071 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 02 पर्यवेक्षक 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, सहायक पर्यवेक्षक शंकर चरण, समन्वय पर्यवेक्षक शेखर सिंह व सभी केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी रही।

जनपद न्यायालय व बाह्य न्यायालय कसया का जिला जज व डीएम ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा गुरुवार को जनपद न्यायालय रविंद्र नगर धुस, व बाह्य जनपद न्यायालय कसया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान न्यायालय परिसर में पेयजल, शौचालय, सड़क, शेल्टर, आर ओ व परिसर स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा को रविन्द्र नगर धुस स्थित न्यायालय परिसर में उक्त व्यवस्था समुचित रूप से किए जाने के निर्देश दिए। बाह्य न्यायालय कसया में उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रेम शंकर गुप्ता को न्यायालय परिसर में साफ सफाई व सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here