पहले आओ टिकट पाओ के आधार पे प्रत्याशी बना रही कांग्रेस पुराने कार्यकताओं में नाराज़गी

0
812

लखनऊ :उत्तप्रदेश में प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रभारी बनाये जाने के साथ ही उनके सचिवों की तैनाती के बाद भी कांग्रेस को लगता है कि उत्तरप्रदेश में 2014 की पुनरावृत्ति न हो जाये शायद इसीलिएप्रत्याशियों की कमी के चलते गठबंधन से भी निराश हो चुकी कांग्रेस ने अब प्रदेश में लगता है प्रत्याशियो की भर्ती का अभियान शुरू कर दिया है अब तक लगभग एक दर्जन प्रत्याशियों की भर्ती कर कांग्रेस ने उनको लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया है हालाँकि 2017 में कार्यकर्ताओं की मर्ज़ी के खिलाफ जाते हुए सपा से जिस तरह गठबंध के बाद कार्यकर्ताओं में नाराज़गी फैली थी उसी तरह की नाराज़गी अब फिर पुराने बुज़ुर्ग और कर्मठ युवक नेताओं में फिर नाराज़गी देखी जाने लगी है कोंग्रेसियों को उम्मीद थी कि 80 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के ही लोग प्रत्याशी बनाये जाएंगे लेकिन जिस तरह उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से दूर दिल्ली में प्रत्याशियों की भर्ती (जोइनिंग )हो रही है उससे कार्यालय में सन्नाटा भी बढ़ता जा रहा है कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब प्रत्याशी ही उन लोगों से दूरी बना कर घोषित हो रहे हैं तो चुनाव में ज़ाहिर उनकी ही टीम के लोग ही ज़िम्मेदारी भी मिलेगी।अब तक घोषित प्रत्याशियों की सूची में बाहर से मिश्रिख से मंजरी राही सीतापुर से कैसरजहां ,मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़ी,बांदा से बाल कुमार पटेल मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव कौशाम्बी से गिरीशचन्द पासी ,फतेहपुर से राकेश सचान ,बहराइच से सावित्री बाई फुले प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं आज ही पार्टी में शामिल हुए सपा के पूर्व सांसद सर्वराज सिंह को आंवला से जल्द ही पार्टी में शामिल हुई डांसर सपना चौधरी को मथुरा से प्रत्याशी बनाये जाने के साथ क्रिकेटर श्रीसंत को भी पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है।
पार्टी भले ही चर्चित चेहरे लाकर उत्तरप्रदेश में अपनी नैया पार लगाने की रणनीति बना रही है लेकिन अगर उसके बूथ सतह के कार्यकर्ता ही नाराज़ हो गए तो 2019 के साथ ही मिशन 2022 को भी अभी से धक्का लगने की संभावना है।

हालाँकि काफी समय कांग्रेस के हाथ थामे अभिनेत्री नगमा को कहींसे प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया। पार्टी में शामिल होते ही प्रत्याशी घोषित होने वाले उम्मीदवारों का विरोध भी दिखाई देने लगा है। मुरादाबाद में इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने भले ही भाजपा की मुश्किलों में इज़ाफ़ा कर दिया है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध भी दिखाई देने लगा है ऐसा दृश्य कई जगह पर देखने को मिल रहा है।

जितिन लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने अपने युवा नेता और पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है इससे पहले जितिन प्रसाद को धरौरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था फिर जितिन को लखनऊ से प्रत्याशी बनाये जाने की खबर चलते ही उनके भाजपा में जाने की चर्चा होने लगी जिसका खंडन जितिन प्रसाद ने नहीं किया लेकिन अंत में वह राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हो गए।

सय्यद काज़िम रज़ा शकील

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here