अवधनामा संवाददाता
बहराइच। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारक एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 की सूची में दर्ज पात्र लाभार्थियों को 23 माह की अल्पावधि में युद्ध स्तर पर प्रतिमाह लगभग 17240 की दर से 396525 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में गोल्डेन कार्ड बनाए जाने हेतु किये गये प्रयासों तथा अपनाई गई रणनीति से गैर जनपद भी प्रेरणा हासिल कर सकें, इसके लिए मंगलवार को देर शाम प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को पावर प्वाईन्ट प्रिज़ेन्टेशन का अवसर प्रदान किया गया।
वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जिले में गोल्डेन कार्ड निर्माण में अपेक्षित सुधार के दृष्टिगत जिला व ब्लाक स्तर पर मानीटरिंग सेल का गठन कर पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान कर आई.डी. निर्गत कर स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, खाद्य एवं रसद आदि विभागों से समन्वयन स्थापित करते हुए गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य में सहयोग प्राप्त् किया गया। डीएम ने बताया कि मंशानुरूप गोल्डेन निर्गत न हो पाने में आमजनमानस में जागरूकता का अभाव भी बड़ी बाधा थी। इसके लिए आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को योजना के महत्व की जानकारी प्रदान कर उन्हें गोल्डेन कार्ड के लिए प्रेरित किया गया।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि लक्ष्य भेदने हेतु तैयार की गई अत्यन्त लक्ष्योकेन्द्रित रणनीति तथा मुख्य सचिव व आयुक्त की प्रेरणा एवं पर्यवेक्षण तथा ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, नगर विकास, खाद्य एवं रसद व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा 26 मार्च 2023 से युद्ध स्तर पर किये गये प्रयास के परिणाम स्वरूप 26 मार्च 2023 को 5683, 27 को 5353, 28 को 6349, 29 को 6827, 30 को 5613 व 31 मार्च को 6163 लोगों के गोल्डेन बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार 01 अप्रैल 2023 को 7073, 02 को 5945, 03 को 6219, 04 को 5597, 05 को 8167, 06 को 8280, 07 को 8917, 08 को 8047 तथा 09 अप्रैल 2023 को लक्ष्य 8000 को पार कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
डीएम ने बताया कि इस प्रकार मात्र 15 दिवस की अल्पअवधि में 01 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य कवच के रूप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का पहला आकांक्षात्मक जनपद होने का गौरव हासिल किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने प्रस्तुतिकरण का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्य सचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हौसला मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, प्रभारी सीडीओ/जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसीएनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीएसओ अनन्त प्रताप, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदीयानी, डीएचआईओ बृजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।