अवधनामा संवाददाता
कानपुर जिस तरह से एक अच्छा शिक्षक राष्ट्र निर्माण के लिए योग्य शिष्यों को शिक्षित करने में निरंतर जुटा रहता है,उसी तरह अपने प्रतिनिधि का चुनाव उसकी योग्यता ,कर्मठता व नेतृत्वक्षमता को देखकर करना चाहिए जो अपनी सेवाए विकास के लिए समर्पित कर सके। शहर का कायाकल्प सुनियोजित चहुदिस विकास से ही संभव है,ऐसी सकारात्मक सोच के सर्वव्यापक समता मूलक प्रतिनिधि का चुनाव लोकतन्त्र के लिए कल्याणकारी होगा। मेरा मतदाताओं से अपील है कि आगामी नगर निगम,नगरनिकाय व नगर पंचायत के चुनाव में शहर,नगरपालिका व नगर पंचायत को चलाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाये।