अवधनामा संवाददाता
कानपुर। बामसेफ के द्वारा जिला अधिवेशन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ कमलाकांत काले तथा मुख्य अतिथि एडवोकेट संखवार,देवी प्रसाद निषाद उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे इस मौके पर फूलमती मैडम धर्मेंद्र भारती तुलसीराम जी रामनरेश विनोद बाल्मीक नरेश,रंजन पासी, अमरजीत वर्मा मनोज कुमार अनिल कुमार अरविंद कुमार पेंटर जी मोहनलाल विजयलक्ष्मी मैडम सर्वेश कुमार सतीश कुमार विकास राजेश नीरज कुमार श्याम बाबू अरविंद रविशंकर मनीष राजाराम अमरनाथ शैलेंद्र मौर्य संजय सिंह राजेश कुमार मैकूलाल खोटे जितेंद्र सोनकर जिलाध्यक्ष बामसेफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे आज के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर कोमल सिंह के द्वारा बताया गया कि कर्मचारियो की पुरानी पेंशन समाप्त करना संवैधानिक अधिकारों का हनन है ,तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहब के अगर कारवां को आगे बढ़ाना है तो भारत में सबसे पहले भारतीय संविधान को पूरी तरीके से लागू करवाना पड़ेगा पिछड़े लोगों की जनगणना करवानी पड़ेगी पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़ेगी पुरानी पेंशन बहाल न करना संवैधानिक अधिकारों का हनन है इसके साथ कमलाकांत साले साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने जो क्रांति की बाबा साहब ने जो क्रांति की आज लोग केवल उनके चित्र पर माला डालते हैं और उनके मिशन को आगे नहीं बढ़ाते हैं सबसे बड़ा समाज का सत्यानाश है कि पढ़े-लिखे लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि मिशन है क्या इसलिए उन्होंने कहा कि हम लोग आपस में न बंटे और मनुवादियो के षड्यंत्र को समझे।