सपा प्रत्याशी ने वाहन जुलूस निकालकर बाबू पुरवा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया

0
188

अवधनामा संवाददाता 

वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी ने वाहन जुलूस निकाला , किया जनसंपर्क

कानपुर, समाजवादी पार्टी वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी राना खान पति अब्दुल समी शाह के नेतृत्व में वाहन जुलूस निकालकर बाबू पुरवा स्थित नमक वाला हाता, अजीतगंज कॉलोनी, बगाही, इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया पार्षद प्रत्याशी वार्ड 36 ने कहा कि जलभराव, बरसात के पानी में क्षेत्र डूब जाता है, क्षेत्र में हो रही समस्याओं को ठीक करके जनता का दिल जीतना है, बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके पार्षद प्रत्याशी पति समी शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमारी मदद करें मैंने अपना जीवन पार्टी को 35 वर्ष दिया है मेरे पिता ने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया और कुछ वर्ष मैंने भी बच्चों को शिक्षा दी है! मेयर के लिए वंदना बाजपाई को वोट देकर नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करें! जनसंपर्क के दौरान मीना देवी रि मुन्नी मंजू खुशबू मोनिका सुंदरा प्रेम अमिता शीला हिना खान यामिनी हसन शिवानी इखलाक मिर्जा मोहम्मद ताहिर रोशन अंसारी इम्तियाज मीनू नियाज उस्मानी इत्यादि लोग मौजूद रहे !

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here