अवधनामा संवाददाता
मतदाता जागरूकता विषयक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से आगामी नगरीय निकाय चुनाव में लोगों से वोट करने की अपील की
जनपद में गूंजा ‘जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता’
हमीरपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्र भूषण के कुशल दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसी क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचन में आगामी 11 मई 2023 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से आज मतदाता जागरूकता विषयक रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदाता जागरूकता विषयक इस जन जागरूकता रैली में जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज / राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह मतदाता जागरूकता विषयक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टॉप , पीडब्ल्यूडी ,अमन शहीद, कोतवाली, सीएमओ कार्यालय , जिला अस्पताल , बीएसए कार्यालय, किंग रोड ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए संपन्न हुई। रैली द्वारा ‘‘बनों देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’’ सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। हर वोटर को याद दिलाओं, मतदान का महत्व समझाओं आदि स्लोगन से मतदाता जागरूकता रैली गुंजायमान रही।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने आगामी 11 मई 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं को अपने संबंधित बूथों पर जाकर मतदान करने का आवाहन किया। उन्होंने चुनाव में निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। चुनाव में सभी मतदाताओं द्वारा मतदान अवश्य किया जाए । कहा कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं बल्कि दायित्व है ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र कुमार यादव ,एसडीएम व सीओ सदर, तहसीलदार सदर तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।