अवधनामा संवाददाता
कानपुर विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अमय मिश्र के नेतृव में जिला कार्यकारिणी कानपुर नगर ने जनपद कानपुर नगर के भाजपा सांसद मा० देवेन्द्र सिंह भोले के आवास पर पहुँचकर उनको अवगत कराया की केन्द्र सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नीति नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्ति कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है। अतः प्रदेश सरकार को इसी के अनुरूप पुरानी पेंशन के मेमोरेंडम जारी करने के लिये मा० सासद मा० देवेन्द्र सिंह भोले से प्रदेश सरकार से सिफारिश करने की मांग की तथा शिक्षकों ने यह भी बताया की प्रदेश सरकार पेंशन नीति लागू करने मे केन्द्र सरकार का ही अनुसरण करती है। अतः प्रदेश सरकार को उक्त मेमोरेंडम जारी करने में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति के ही अनुरूप है। इस पर मा० देवेन्द्र सिंह भोले जी ने मा० मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवीन पेंशन नीति लागू होने की तिथि से पूर्व विज्ञापित पदों पर भारत सरकार की भाँति पुरानी पेंशन का लाभ उक्त प्रकरण से सम्बन्धित प्रदेश के शिक्षकों एवं कार्मिकों को देने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है। शिक्षकों ने अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार के पेंशन सम्बन्धी सभी मेमोरेण्डम का अनुशरण प्रदेश सरकार हमेशा से ही करती आई है। उपस्थित शिक्षकों ने मा० सांसद महोदय का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अभय मिश्र डॉ० आशीष दीक्षित, डॉ० राम कुमार त्रिपाठी, मलय गुप्ता, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, विमल तिवारी, सलिता सिंह, पूजा बाजपेई, हनुमान प्रसाद, अरूण झा, मनन कुमार, अवधेश कुमार दिक्षित रवि मिश्रा, अनुज कुमार, अनुराग पाण्डेय, विक्रम सिंह, उमा तिवारी इत्यादि शिक्षक शिक्षकाएँ उपस्थित थे।