अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2023” का आयोजन दिनांक 14 मई से 11.06.2023 किया जाना है। उक्त कार्यशाला में 21 शासकीय विद्यालयों की 120 बालिकाओं का चयन किया गया है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 05.05.2023 को परियोजना के मैत्री सभागार में सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2023” के अंतर्गत 21 शासकीय विद्यालयों की 100 बालिकाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण विंध्य चिकित्सालय की वरिष्ठ विशेषज्ञ (विंध्य चिकित्सालय) डॉ. हेमा उराव एवं उनके अन्य स्टाफ द्वारा किया गया। शेष बच्चियों का जांच 09.05.2023 को किया जाएगा।
इस इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी(विंध्य हॉस्पिटल) बी सी चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) स्नेहाशीष भट्टाचार्य, उप महप्रबंधक (सीएसआर) कन्हैयालाल, अधिकारी (सीएसआर) जप्पन जोत, समस्त मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल होने वाली बच्चियाँ एवं उनके अभिवावकगण उपस्थित रहें।