अवधनामा संवाददाता
एक्सीलेंट कोचिंग संचालक संगम पटेल असहाय बच्चों को निशुल्क देते हैं शिक्षा
अतर्रा/बांदा। नगर के रामलीला मैदान स्थित रघुनाथ भवन से संचालित कोचिंग सेंटर के सात मेधावी छात्रों ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणामों 97 फ़ीसदी अंक भौतिक विज्ञान विषय पर प्राप्त करके नगर टॉप किया यूपी बोर्ड द्वारा घोषित किए गए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में संचालित एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के अनेक छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में अतर्रा संचालित कोचिंग एक्सीलेंट के छात्रों ने भौतिक विज्ञान विषय 97 फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी रुचि सिंह प्रशांत सिंह दिव्या तिवारी प्रियांशु सिंह शिवम राय अभय जबकि 96 फीसदी अंक हासिल लव-कुश, राम कृष्णा पाने वाले 6 मेधावी विद्यार्थी भी शीर्ष पर रहे एक्सीलेंट कोचिंग के संचालक संगम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 छात्र छात्राओं ने भौतिक विज्ञान विषय पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।13 वर्ष से संचालित नगर की एक मात्र रिजल्ट देने वाली कोचिंग अभिभावकों ने संगम पटेल का आभार व्यक्त किया और बधाई दिया कोचिंग में सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है हफ्ते में टेस्ट लिया जाता प्रत्येक वर्ष सेमिनार का आयोजन किया जाता है प्रत्येक वर्ष 15 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है ।कोचिंग में कक्षा 12वीं के नये बैच प्रारम्भ हैं। कक्षा 11वीं के बैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच प्रारंभ होंगे।