बूंदाबांदी के बीच बरसे वोट, कौन होगा मथौली का पहला चेयरमैन

0
245

अवधनामा संवाददाता

नगर पंचायत मथौली में पड़े 60.80 प्रतिशत मत, जीत का सभी कर रहे दावा

कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली में 29 बूथों पर बूंदाबांदी के बीच सुबह सात बजे से मतदान पड़ना शुरू हो गया। चूंकि मथौली नवसृजित नगर पंचायत है, इस लिए यहां के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिली। मतदान शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदाताओं को अब उस घड़ी का इंतजार है जब मतगणना के दिन किसके सिर जीत का सेहरा होगा और मथौली का पहला चेयरमैन कौन बनेगा।

बता दें कि नगर पंचायत मथौली में अध्यक्ष पद के लिए 11 तथा 16 वार्डों में सभासद पद के 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी अपना पुरजोर आजमाइश दिखाए है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बड़े बड़े नेता, अभिनेता प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे और जिताने का अपील किया। वह दिन भी आ गया सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया। यहां की जनता पहली बार शहर की सरकार चुनने जा रही है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत मथौली में 23439 मतदाताओं के सापेक्ष 14251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पर प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में कैद कर दिया। नगर पंचायत मथौली को तीन सेक्टरों में बांटकर मतदान कराया गया जहां 14 मतदान केंद्रों पर 29 बूथ बनाए गए थे जिसमें 5 आदर्श मॉडल बूथ भी शामिल था। इसके अलावा 4 संवेदनशील, 4 अति संवेदनशील व 2 अति संवेदनशील प्लस बूथों में शामिल था। बुद्ध स्थलों का चुनाव प्रेक्षक अनिल कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल निरीक्षण कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा थानाध्यक्ष कप्तानगंज विनय कुमार, चौकी इंचार्ज सीबी पांडेय के अलावा स्पेशल फोर्स मतदान केंद्र का निरीक्षण कर पल पल की जानकारी ले रहे थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here