गुंडा-अपराधियों को सीना तानकर नहीं चलने देंगे: सीएम योगी

0
130

बसपा युवाओं को तमंचा पकड़ाकर लूटपाट कराती थी, हमने टेबलेट देकर टेक्नोलॉजी से जोड़ा

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी पहुंचे। यहां क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “सरकार ने पहले तय कर रखा है कि किसी गरीब-शरीफ को छेडऩा नहीं है और किसी गुंडा-अपराधी को सीना तानकर चलने भी नहीं देना है।
सपा-बसपा के लोग युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाकर लूटपाट कराते थे। हमने तमंचा नहीं, युवाओं के हाथ में टेबलेट दिया। ये टेबलेट युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा। फिर वही युवा देश और प्रदेश के विकास में योगदान देगा।
पलायन नहीं, अब लोग नौकरी के लिए बुंदेलखंड आएंगे
झांसी की रानी को नमन करते हुए योगी ने अपने भाषण की शुरूआत की। कहा कि “आजादी के बाद लोगों को विश्वास था कि अब बुंदेलखंड विकास की ओर बढ़ेगा। लेकिन जिन लोगों के हाथों में सत्ता आई, उन्होंने कभी यहां झांका तक नहीं। उनके गुर्गे बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालने में कोई परहेज नहीं करते थे। इसलिए बुंदेलखंड पलायन के लिए मजबूर हुआ। लेकिन मोदी ने विकास का एक विजन दिया। आज यह कह सकते हैं कि क्या नहीं है हमारे बुंदेलखंड में।
पीएम ने डिफेंस कॉरिडोर का शिलांयास किया। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। हम बुंदेलखंड एक्सप्रेस से झांसी को जोडऩे के लिए लिंक एक्सप्रेस वे का काम भी प्रारंभ करने जा रहे हैं। झांसी ओद्यौगिक ऑर्थोरिटी के लिए 6 हजार करोड़ की घोषणा की है। यानी हर प्रकार के उद्योग लगेंगे तो नौजवान देश-दुनिया में पलायन करने नहीं जाएगा। बल्कि रोजगार व नौकरी यहां के नौजवानों को मिलेगी। बाहर से लोग भी बुंदेलखंड में नौकरी करने आएंगे।”
बुंदेलखंड को देश का स्वर्ग बनाएंगे
उन्होंने आगे कहा कि पहले बुंदेलखंड जल के संकट से जूझता था। अगले 3-4 माह में बुंदेलखंड के सातों जनपदों में आरओ का पानी घर-घर पहुंचाएंगे। माताओं-बहनों को सिर पर गगरी लेकर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। घर में ही जल रहेगा। सर्विस वाटर का बेहतरीन उपयोग करके बुंदेलखंड को हरा भरा बना करके देश के स्वर्ग के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे।
विधायक जवाहरलाल का लिया नाम
योगी ने कहा कि आज बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गो आ करके जबरदस्ती संसाधनों पर डकैती नहीं डाल सकता। कुछ डकैती को अंदर भेज चुके हैं। बाकी को भी भेजेंगे। जब विधायक जवाहर लाल राजपूत धरने पर बैठेंगे तो उस दिन फिर से होगा।
सीएम ने बीजेपी के महापौर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य को भारी बहुमत से जिताने की भी अपील की। साथ ही कहा कि सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को भी पूर्ण बोर्ड के साथ जिताएं। सीएम ने करीब 17 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
पत्रकारों का भी कराया पुलिस वेरिफिकेशन
पुलिस और इंटेलिजेंस किसी को बिना जांच के जनसभा स्थल में प्रवेश नहीं करने दे रही थी। हर व्यक्ति की दो से तीन बार चेकिंग की गई। इस बार मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस और इंटेलिजेंस किसी को बिना जांच के जनसभा स्थल में प्रवेश नहीं करने दे रही थी। हर व्यक्ति की दो से तीन बार चेकिंग की गई, इसके बाद एंट्री दी गई। वहीं, जनसभा से पहले पत्रकारों का भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here