अवधनामा संवाददाता
मण्डलायुक्त ने तैयारियों के बावत अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
दुद्धी भाऊ राव देवरस पीजी कालेज में चारों नगर पंचायतों के मतपेटिकाओं के लिए बनेगा स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र
दुद्धी/ सोनभद्र मण्डलायुक्त डॉ मुत्थुकुमार स्वामी बी ने सोमवार की शाम 5 बजे भाऊ राव देवरस पीजी कालेज पहुँचकर नगर पंचायत चुनाव के मतपेटिकाओं के लिए वहां प्रस्तावित स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया ,बारी बारी से मण्डलायुक्त ने दुद्धी ,रेनुकूट ,पिपरी व अनपरा के मतपेटिकाओं के रखने के लिए बने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया साथ ही उसके सुरक्षा के बावत बारीकियों से वाकिफ हुए ,इसी क्रम में उन्होंने चारों नगर पंचायतों के मतगणना के लिए बने विभिन्न हाल कक्षों का मुआयना किया |इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश मातहतों को दिए ,सुरक्षा के बावत उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किये जायेंगे | चुनाव शांति ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा जिसको लेकर आवश्यक दिशानिर्देश प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को दी जा चुकी है | चुनाव प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी|
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,सीओ दद्दन प्रसाद गोंड़ , तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय , इओ भारत सिंह मौजूद रहे|