पुत्री के जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में पिता सहित 17 लोगों ने किया रक्तदान

0
170

अवधनामा संवाददाता

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में कार्यरत दम्पति न्यूरो सर्जन डाक्टर अरविंद कुमार झा, और बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर अनीता अग्रहरि झा ने अपनी पुत्री श्रीनिका अग्रहरि झा के तीसरे जनमोत्स्व के एक दिन पहले शुक्रवार को चिल्ला रोड स्थित अपने निजी क्लिनिक न्यूरो एंड चाइल्ड केयर क्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर लगभग 65 मरीजों का निशुल्क उपचार किया । जनमोत्स्व के दिन शनिवार को डाक्टर अरविंद झा और डाक्टर अनीता अग्रहरि झा ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस रक्तदान शिविर में कालेज के प्रधाचार्य एस के कौशल, डाक्टर अरविंद कुमार झा, डाक्टर महेश कुमार, अजय पाल, शैलेन्द्र, अनिल कुमार, अनीस कुमार गुप्ता,अवधेश कुमार, प्रकाश नारायण त्रिपाठी, मनोज कुमार चतुर्वेदी,ज़ीशाम आलम, रवि शंकर, दीपक कुमार सिंह, मनीष चौधरी, अनुराधा गुप्ता,प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, सहित 17 लोगों ने रक्तदान किया।रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज मे एक अच्छा पैगाम देते हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि समाज के लोग भी अपनी खुशियों में उन गरीब मरीजों का भी ध्यान रखें जिनका कोई नहीं होता । इस कार्यक्रम में सेवर्स आफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान और उनकी टीम के साथ साथ डाक्टर फहीमुद्दीन ब्लड बैंक इंचार्ज, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज,डाक्टर अपर्णा सिंह, डाक्टर अंजली नारायण, डाक्टर प्रियंका गर्ग, अश्वनी गुप्ता लैब टेक्निशन, श्वीकृति श्रीवास्तव,लैब टेक्निषयन, ठाकुरदीन लैब टेक्निशन,उमेश वार्ड ब्वाय ने सहयोग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here