अवधनामा संवाददाता
टांडा अंबेडकरनगर नगर पालिका परिषद टांडा से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस बार अध्यक्ष पद के चुनाव में मुझे जनता ने जिताया तो प्राथमिकता के आधार पर हाउस टैक्स से जनता को राहत दिलाने का काम किया जाएगा पूरे टांडा के 25 वार्डों में बगैर भेदभाव से विकास कार्य करेंगे । श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व में मुझ पर भरोसा किया और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है यदि जनता ने मुझे जिताया तो केंद्र , प्रदेश सरकार के साथ नगर पालिका भी उसी की होगी स्वाभाविक है कि टांडा नगरपालिका का व्यापक स्तर पर विकास कराया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर वासियो के लिए मेरे दरवाजे खुले रहेंगे कहीं भी कोई समस्या है तो उसके लिए सबसे आगे आकर के समस्या का समाधान कराया जाएगा , हाउस टैक्स वह मालवाहक गाड़ियों से व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा था उस समय मैं ही व्यापारियों एवं नगर के लोगों के लिए संघर्ष करने का काम किया था इस दौरान चुनाव संयोजक राजेंद्र कुमार अग्रवाल बबुआ नगर अध्यक्ष अनुराग जयसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश गुप्ता गौतम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।