अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र| रावटसगंज मुख्यचिकित्साधिकारी प्रभारी डॉक्टर आर जी यादव गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पेंद्र शुक्ला के द्वारा संविदा कर्मियों के हितों के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर कर्मचारियों की लंबित मांगो के संबंध में ज्ञापन सौंपकर चर्चा की गई । वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया
कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों की विभिन्न मांगे राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर लंबित है जिसके क्रम में आपके माध्यम से उच्चाधिकारियों को कर्मचारियों कि विभिन्न समस्यों से अवगत कराना है
1 -जिले में कार्यरत 15 वे वित्त के अंतर्गत आने वाले समस्त सीएचओ के लंबित पी बी आई का भुगतान किया जाए।
2- एच डब्लू सी पर कार्यरत ए नम का पी बी आई का भुगतान हो |
3- राज्य स्तर पर लंबित कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा को लागु कराने के लिए अपने स्तर से उच्चाधिकरियो को पत्राचार किया जाए |
4- आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं को मेडिकल कॉलेज में समायोजित कराने के लिए पत्राचार अपने स्तर से किया जाए|
5- प्रत्येक माह जीआर सी कमेटी कि बैठक कराई जाए जिससे कर्मचारियों को होने वाली समस्यायों का निस्तारण आपके स्तर पर किया जा सके !
6-जिन कर्मचारियों ने लगातार तीन वर्ष एव पांच वर्ष कि सेवा पूर्ण कर ली हैं उन्हें नियमानुसार लायल्टी वोनस प्रदान किया जाए।
वही उन्हों ने बताया कि संविदा कर्मियों कि उक्त मांगों को ध्यान में रखते हुए इन समस्याओं को निस्तारित करने कि कृपा करे | मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में आश्वासन दिया गया तथा कहा गया आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात उक्त विषय पर कार्यवाही की जाएगी।