सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया।

0
1636

मथुरा। सरकारी संपत्ति जिसमें जिसमें दो कमरे और दो लोहे के गेट लगे हुए थे तथा उसके अंदर एक सरकारी समर्सिबल कि मोटर फिट थी कुछ दबंगों ने आकर अवैध कब्जा कर बीच की दीवार हटा कर अपना बिस्तर बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

इस प्रकरण की शिकायत पंकज कुमार गुप्ता पुत्र उमेश चंद्र गुप्ता भारतीय जनता पार्टी मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र जिला इकाई युवा नेता निवासी 84 एल.आई.जी. राधिका बिहार सोंख रोड, मथुरा ने प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को निराकरण कराने के संबंध में दिया था
जिसमें बताया प्रार्थी व प्रार्थी के पिता दोनों ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रांगण में निजी कार्यालय बनाकर विगत 30 वर्षों से लगातार दस्तावेज लेखन का कार्य करते चले आ रहे हैं।
किंतु विगत 16 जनवरी 2019 को चार असामाजिक व उनके सहयोगी जिनमें 1. अर्जुन दिक्षित नवादा वाले, 2. ठाकुर प्रीतम सिंह महोली वाले, 3. चौधरी प्रेम सिंह नगला अबुआ ओल वाले, जो विगत दो-तीन वर्षों से ही दस्तावेज लेखन का कार्य भुल्लन सिंह लिखिया के यहां करते थे व 4. ठाकुर राहुल सिंह एडवोकेट (नॉन प्रेटेशनर) जैंत वाले उक्त चारों व्यक्तियों ने कुछ अन्य भू माफियाओं से मिलकर उक्त सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने का दुस्साहस किया है। जिससे आम जनता को रास्ते से निकलने में परेशानी हो रही है। और आम रास्ता बंद सा हो गया है।
प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है, इस नाजायज कब्जा धारियों से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए जिससे आमजन को रास्ते में आने जाने में परेशानी ना हो।
मथुरा से शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here