मेडिकल स्टोर संचालक की पुत्री ने विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की

0
122

अवधनामा संवाददाता

बांदा। राजनंदनी सिंह पुत्री ब्रजराज सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल रोड सिविल लाइन की रहने वाली जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में विधि विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की है परिजनों व पड़ोसियों में खासा खुशी की लहर है वहीं राजनंदनी ने एलकेजी से 12 तक की शिक्षा सेंट मैरी स्कूल में हासिल की इसके बाद 5 साल डॉक्टर बी आर अंबेडकर लॉ कॉलेज गिरवा में शिक्षा ग्रहण किया इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की 2017 में नेट की परीक्षा पास की इसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर मे लॉ में पीएचडी हासिल किया है छात्र राजनंदनी सिंह का कहना है मेरी सफलता का श्रेय म्रे पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक है बड़ी मेहनत से उन्होंने पढ़ाया है व डाक्टर प्रवल प्रताप सिंह व डाक्टर अंजुली शर्मा को जाता है इन्ही के कुशल मार्गदर्शन में इंपैक्ट ऑफ क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट 2018 आन द वूमेन ऑफ द इंडियन सोसाइटी विषय पर विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here