निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करायेंः डीएम

0
201

अवधनामा संवाददाता

निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों को डीएम ने किया संबोधित

बांदा। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों तथा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण आज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्वाचन से जुडे कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये नियमों का भली-भांति अध्ययन कर लें, जिससे कि निर्वाचन के समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में दिनांक 11 मई, 2023 को प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाना है, इस मतदान कार्य में पीठासीन अधिकारी एवं सम्बन्धित मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों को निष्पक्ष रूप से पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मत पेटिकाओं को खोलने व बन्द करने, शील करने आदि की सही प्रक्रिया को स्वयं देख व समझ लें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की निर्वाचन के दिन समस्या न होने पाये।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्मिक नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 से सम्बन्धित अपना प्रशिक्षण पूर्ण गम्भीरता के साथ प्राप्त करें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार का संसय न रहने पाये। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही मतदान सामाग्री पार्टी रवानगी से पूर्व प्राप्त करने तथा मतदान सामाग्री को सावधानी से चेक करने के साथ आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करने एवं मतपेटिका को सीलिंग करने आदि के कार्यों को ठीक प्रकार से प्रशिक्षण के समय ही जानकारी कर लें। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को भी निर्देश दिये कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट भी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी रखें, क्योंकि मतदान स्थल पर किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहुंचना होता है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्मिक निर्वाचन से सम्बन्धित अपना-अपना प्रशिक्षण निर्धारित तिथियों में अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल ने मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित पीठासीन अधिकारी/मतदान कार्मिक एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here