अवधनामा संवाददाता
पिछले कार्यकाल में नहीं हुआ विकास कार्य
सड़क, बिजली और पानी की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं कालोनीवासी
निर्दलीय प्रत्याशी सरोज लखेरे ने करीब से देखा जल संकट, दिया निस्तारण का आश्वासन
चुनाव चिन्ह ‘नलÓ के लिए मांगा मत रूपी आशीर्वाद
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के प्रतिष्ठित पूर्ण अध्यक्ष पद की दावेदारी प्रत्येक राजनैतिक दल के उम्मीदवार कर रहे हैं, लेकिन एक महिला निर्दलीय प्रत्याशी ऐसी भी हैं जो शहर भर में घर घर जाकर चुनाव चिन्ह ‘नलÓ के लिए समर्थन मांग रहीं हैं। सरोज लखेरे का कहना कि वह नगर को बेहतर सड़कें, भरपूर पानी और संस्कारवान शिक्षा बच्चों तक पहुंचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। यह भी कहा कि यदि जनता जनार्दन उन्हें अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर नगर पालिका के शीर्ष पद पर आसीन करती है तो वह नगर में लगे समस्याओं के अंबार को दूर करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाकर विकास कार्य कराएंगी। उन्होंने कहा कि सत्तादल और विपक्ष के राजनैतिक विवाद के बीच ना तो विकास कार्य हो सके हैं और ना ही लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सका है। इसलिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक नगर की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए वह स्वयं प्रयासरत हैं। उन्होंने शहर के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह आशीर्वाद देकर एक कदम शहर के विकास को लेकर सहर्ष उठा सकते हैं।