अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। हर गली मोहल्ले की मूल समस्या को समझ कर ही आपके लिए योजनाएं बनेगी। मौजूदा समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। आप सब की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य होगा, इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने में मैं अपनी पूरी सामर्थ लगा दूंगी,
उक्त कथन समाजवादी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुआत लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु महाराज के सामने मत्था टेकने कर आशीर्वाद लेने के उपरांत, लाजपत नगर, बेगमगंज, रामनगर बाग एवं मखदुमपुर आदि विभिन्न वार्ड में रहने वाले मतदाताओं के घर घर पहुंच कर वार्ड के निवासियों से वोट और समर्थन की अपील करते हुए कहीं, शीला सिंह ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए बताया कि वह नगर को किस तरह से स्वच्छ सुंदर और विकसित करेंगी इस की पूरी रूपरेखा मतदाताओं के सम्मुख रखी, सभी मोहल्ले वासियों को स्वच्छ नाली सड़कें एवं स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर माताओं बहनों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों को तत्काल प्रभाव से पूरा करेंगी।
इन मोहल्लों में जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक प्रमुख बंकी श्रीमती आशा यादव, शिवा यादव, सभासद लल्ला यादव, ममता देवी, मीना देवी, कमला देवी, रीता यादव, श्रीमती यादव, मानसी, उषा वर्मा, श्री देवी, किरन, लज्जावती, सुनीता यादव, ममता पद्मावती, संगीता वर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, मुकुल बाल्मीकि, नीलेश राठौर, धामी, अमरदीप सिंह, सनी सरदार, लक्की सरदार, पप्पू सरदार, मुकरी सरदार, रोहित कश्यप, मीरा देवी, नीलमा सैनी, गायत्री सैनी, पीयूष सैनी, शिवपाल सैनी, मनोज दीक्षित, अमजत भाई, वकार भाई, विनोद वर्मा ममता आदि तमाम कालोनी वासी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के साथ जनसंपर्क में मौजूद रहे।