20 दिन से अपहृत मां को ढूंढ रहा परिवार, डीएम के दरबार में परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार–

0
248

अवधनामा संवाददाता

 परिवार की मिन्नतों के बावजूद कोतवाली देहात पुलिस ने नहीं दर्ज किया अपहरण का मुकदमा।

सुल्तानपुर ।अपनी मां का पता लगाने के लिए बेटा-बेटी समेत पूरा परिवार अधिकारियों के चौखट पर 20 दिन से अर्जी लगा रहा है। संवेदनहीन पुलिस ने लंबा अंतराल बीतने के बावजूद अपहरण का मुकदमा तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।
पूरा प्रकरण सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछमुछ गांव के तकीवा के पुरवा से जुड़ा हुआ है। 20 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में खलीकुल निशा पत्नी जमाल रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। इसके बाद से बेटी शबीना और बेटा सलमान लगातार उनकी खोजबीन में अफसरों की चौखट चूम रहे हैं। खलीकुल निशा की बेटी सबीना का कहना है कि उनका पति इकरार मांस कारोबार करता है । बीते दिनों उसने मेरे भाई सलमान पर चापड़ से हमला कर दिया था। जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। सबीना के मुताबिक उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है और अंदेशा है कि उसने ही मेरी मां यानी अपनी सास खलीकुल निशा का अपहरण कर लिया है। पूरा कुनबा कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचा। जहां पर जिला अधिकारी जसजीत कौर से मिलकर अपहृत माँ खलीकुल निशा का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है। इस बाबत देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह कहते हैं कि उन्हें प्रकरण की जानकारी है। अभी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। मां का पता लगाने के लिए पुलिस टीम की मदद से प्रयास किया जा रहा है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here