अवधनामा संवाददाता
सोशल मीडिया के फेसनुक इंस्टा पर उमा भारती के खिलाफ लिखे थे आपत्तिजनक शब्द
लोधी समाज के युवाओं ने सदर डीएम के साथ एसपी के नाम शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग
ललितपुर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ जनपद निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता पूर्ण तरीके से टिप्पणी की थी । इस चुनाबी माहौल में जैसे ही यह मामला लोधी समाज के लोगों के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल मामले पर कड़ी आपत्ति जताई और जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उक्त मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत करने की मांग उठाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय प्रताप सिंह लोधी पुत्र जगदीश सिंह और रिंकेश लोधी पुत्र कमल सिंह लोधी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें अवगत कराया गया है कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के खिलाफ जनपद निवासी तथाकथित ने अभद्रता पूर्ण तरीके से अभद्र टिप्पणी की है, जिस पर लोधी समाज को कड़ी आपत्ति है। शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भावनी निवासी गोलू राजा पुत्र मुकुंद सिंह ठाकुर द्वारा उमा भारती के खिलाफ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी गई है जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तथाकथित व्यक्ति द्वारा लिखी गई इस पोस्ट से लोधी समाज की भावनाएं तो आहत हुई ही हैं, साथ ही उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है और उनकी स्वच्छ छवि भी धूमिल हुई है, जबकि इलाके के लोग उनकी पूजा देवी के रूप में भी करते हैं। शिकायती पत्र में यह भी अवगत कराया गया है कि तथाकथित आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इसी तरह से नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करता रहता है । शिकायती पत्र के माध्यम से उन्होंने तथाकथित आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई है । दिए गए ज्ञापन पर सीताराम सिंह लोधी ग्राम प्रधान टेंनगा, हरिराम लोधी, जितेंद्र राजपूत, ओम चंद्र लोधी, राहुल सिंह, राजकुमार लोधी, नेहाल राजपूत, राजेंद्र सिंह, तिलक राजपूत सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर बने हुए हैं।