अवधनामा संवाददाता
आयुषी व यश का 96.67 व अभिजीत को मिला 96.40 प्रतिशत अंक
कुशीनगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर घोषित हुआ। हाई स्कूल में आयुषी शाही और यश वर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बने है। वही कसया स्थित महर्षि अरविंद विद्यामन्दिर में पढ़ने वाले अभिजीत गुप्ता ने 96.40% लाकर जिलाटॉप किया है। वही प्रदेश के इंटरमीडिएट के 6वी रैंक में अपना जगह बनाने वाले 14 बच्चो में भी अभिजीत ने अपना नाम दर्ज कराया है। जनपद में इंटर के टॉपटेन में 17 विद्यार्थी शामिल हैं।
किसान की बेटी है आयुषी, शिक्षक बनने का है सपना
कुशीनगर। आयुषी एक किसान की बेटी है जो सर्वाधिक अंक पाकर जिले को टॉप कर परिवार का मान बढ़ाया हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में 96.67% प्रतिशत नम्बर लाकर परीक्षा की 9वी रैंक हॉसिल किया है। माता पिता को बचपन में ही खो चुकी आयुषी शाही अपने दादी, चाचा और चाची के साथ गाँव पर रहकर पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया। बेटी के जिला टॉपर बनने और हाईस्कूल में 9वॉ स्थान मिलने की सूचना पर उसके चाचा और उनका परिवार बेहद खुश है। आयुषि शाही ने 580 नम्बर लाकर जिला टॉप किया। वही 96.67 % नम्बर लाकर 9वॉ स्थान में भी अपनी जगह बनाई है। आयुषी शाही जिले की गौरी जगदीश गाँव के बेहद मध्यम किसान परिवार की बेटी है। इसके पिता स्वर्गीय राजीव किशोर शाही की मौत जब आयुषि 4 वर्ष की थी तभी हो गया। इसकी माँ कृतिका शाही की भी पति के मौत के चार साल बाद चल बसी। जिसके बाद सामान्य किसान चाचा संजीव ने अपने दोनों भतीजियों को अपने बच्चों की तरह पाला जिसमे आयुषि की बड़ी बहन इन दिनों गोरखपुर में बीकॉम की पढ़ाई कर रही। अपने गांव में चाचा चाची और उनके दोनों बच्चों के साथ आयुषि गाँव मे रहती है। गाँव से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित दुमहि धर्मपुर के मुरलीधर इंटर कॉलेज में साईकिल से आती जाती। आयुषि के चाचा संजीव ने बताया कि आज मेरी भतीजी ने जो मुकाम हासिल किया उससे में बेहद खुश हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेटी आयुषि ने कभी कोचिंग नही किया और स्कूल व घर रहकर पढ़ाई करती रही। जिले में हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर 96.67% पाने वाले तुर्कपट्टी के छोहु स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के यश वर्मा ने 580 नम्बर लाया है। इनका भी हाईस्कूल में नावॉ स्थान है। जिले में तीसरे स्थान 96.50% पाने वाली कसया के महर्षि अरविंद विद्यामन्दिर प्राची शाही है जिसने 579 अंक हासिल किया है जिससे हाईस्कूल बोर्ड में दसवें स्थान पाने वाले वाले 56 बच्चों में शामिल है।
डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहता है अभिजीत
कुशीनगर। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर में जारी हुआ। जिसमें जिले के कसया स्थित महर्षि अरविंद विद्यामन्दिर में पढ़ने वाले अभिजीत गुप्ता ने 96.40% लाकर जिलाटॉप किया है। वही प्रदेश के इंटरमीडिएट के 6वी रैंक में अपना जगह बनाने वाले 14 बच्चो में भी अभिजीत ने अपना नाम दर्ज कराया है। अभिजीत के टॉप करने की सूचना पर उसके पिता और परिवार के लोग काफी खुश है। अभिजीत अभी नीट परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है और डॉक्टर बनना चाहता है।
जिले के कसया स्थित महर्षि अरविंद विद्यामन्दिर में पढ़ने वाले अभिजीत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 500 में 482 नम्बर लेकर प्रदेश का 6वी रैंक हॉसिल किया है। अभिजीत के पिता धर्मेंद्र गुप्त बेटे के कॉलेज से बाहर केशवनगर में एक छोटी सी स्टेशनरी की दुकान चलाते है। धर्मेंद्र बताते हैं कि “दो भाईओ में बड़ा भाई अभिनव बीकॉम की पढ़ाई कुशीनगर बुद्धा कालेज से करता है। अभिजीत छोटा है और हमारा परिवार मध्यम है इसलिए पढ़ाई के साथ दुकान पर भी उनका हाथ बटाता है। कोविड के समय हाईस्कूल में प्रमोट हो गया जिसमें 90% से अधिक नम्बर मीले थे। इण्टरमीडिएट में बॉयो से पढ़ाई कर रहा ताकि डॉक्टर बन देश और समाज को अपनी सेवा दे सके। आज उसकी लग्न और मेहनत है जो जिले में हम सबको पहचान दिला दिया। मेरी दुआ है कि वो और भी तरक्की कर व सपने को पूरा करे। मैं कोशिश करूँगा की बेटों को किसी चीज की दिक्कत न हो।”
अभिजीत ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का बहुत पहले से है। इसलिए वह अपनी पढ़ाई को खूब लग्न से करता क्योकि परिवार आर्थिक रूप से मध्यम स्तर का है। परीक्षा देने के बाद बेहतर होना तो पहले से तय था पर रिजल्ट इतना बेहतरीन आया कि मैं और भी जोश के साथ आगे की पढ़ाई पूरा करूँगा। मैं अभी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा जो सात तारीख को होना है। मैं तैयार तो हु पर अब रिजल्ट आने के बाद पूरी कोशिश है कि बेहतर नम्बर से चयनित हो सकू। मुझे क्रिकेट भी खेलना पसंद है पर मेरा सपना तो डॉक्टर बनना ही है। मैं उसे पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करूंगा।
उतर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडियम परीक्षा में कुशीनगर जिले में दूसरा स्थान कसया के महर्षि अरविंद विद्या मन्दिर के अभय सोनी को मिला है जिसने प्रदेश में 8 वी रैंक के 18 बच्चों में अपना नाम दर्ज कराया है। अभय ने 480 (96%) अंक हासिल किया। जिले के तीसरे स्थान पर चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी की जया शर्मा ने 478(95.60%) अंक पाया है। इसी विद्यालय की निशा पटेल ने भी इतने ही अंक पाए है । दोनों बच्चियों ने प्रदेश रैंकिंग में 10 स्थान पाने वाले 52 बच्चो में अपना नाम दर्ज कराया है।