उत्तर प्रदेश में माफिया-अपराधी, भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं
उन्नाव। निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आज चुनावी जनसभा करने उन्नाव के रामलीला मैदान पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए और उनका जोरदार स्वागत किया है।
सीएम योगी ने अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी नगर निकाय का चुनाव छोटा नहीं है, जहां छह करोड़ की आबादी निवास करती हो उसे छोटा कैसे कह सकते हैं। इसलिए मैं आप सबके पास अपील करने आया हूं डबल इंजन नहीं ट्रिपल इंजन लगा दीजिए और विकास की गंगा बह जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब किसी भी प्रकार के माफिया-अपराधी, भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारी के लिए जगह नहीं है। याद करिए 2014 के पहले क्या स्थिति थी, लोग शक की नजर से देखते थे। लोग विश्वास नहीं करते थे। कहीं भी आतंकी हमले होते थे, कहीं भी घुसपैठ हो जाती थी। भारत में नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। आज भारत को दुनिया सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में देख रही है। भारत के लोग कहीं जाते हैं तो लोग सम्मान की नजर से देखते हैं। भाजपा सरकार भारत के लोगों को 3 साल से लगातार फ्र ी में राशन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते
उन्होंने कहा कि लोगों को अब योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते हैं। नो कफ्र्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा”। यूपी के गांव में चोरियां नहीं होती हैं और व्यापारी से रंगदारी नहीं मांगी जाती हैं। अयोध्या में दीपोत्सव बनारस में महोत्सव और काशी में रंगोत्सव अब यूपी की नई पहचान बनी है।
अब दुकाने रात भर खुली रहती हैं
सीएम योगी ने कहा कि 2014 के पहले दुकाने 5 बजे बंद हो जाती थी, लेकिन अब बदलाव आया तो दुकाने रात भर खुली रहती हैं, माफियाओं की कमर टूट रही है। सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है, आप लोग 6 घंटे में दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहीं सरकार इस दीपावली और होली में लोगों को सिलेंडर देने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम सड़क योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त ऋण देने का काम किया जा रहा है, हम लोग पेंशन देने का भी काम कर रहे हैं। उन्नाव में 359 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। विकास की योजना में कोई भेदभाव नहीं है। अपराधियों के लिए अब यूपी में कोई जगह नहीं है।