एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बाल भवन के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने बिखेरा विविध रंग

0
404

बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली, वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया|

सोनभद्र/शक्तिनगर कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं सभी अभिभावकगण ने बच्चों का हौसला बढ़ाया| कार्यक्रम का शुभारंभ, राजीव अकोटकर मुख्य अतिथि के अभिनंदन दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से किया गया|
अपने स्वागत सम्बोधन में आरती बेहरा, बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज ने कहा कि बाल भवन इस क्षेत्र का काफी प्रसिद्ध एवं पुराना विद्यालय है जो नन्हें-मुन्ने बच्चों को प्रारम्भिक एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है| इस विद्यालय द्वारा अभी तक कुल हजारों बच्चों को शिक्षा प्रदान की गई है एवं वर्तमान में 70 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं| श्रीमती आरती बेहरा ने सभी अविभावकगण के प्रति आभार प्रकट किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तदुपरान्त स्वागत नृत्य, तितली नृत्य, श्री कृष्ण नृत्य, स्टेट डांस, नाट्य मंचन, कार्टून आदि की रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों द्वारा सभी का का मन मोह लिया गया | इस अवसर पर श्रीमती वंदना यादव, सचिव बाल भवन द्वारा बाल भवन की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने बच्चों के प्रस्तुति कौशल को सराहा एवं एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई |
ईरा, बाल भवन समिति सदस्या द्वारा सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार ज्ञापन एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, भानुमती गुजरानिया, उपाध्यक्षा, वनिता समाज, एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), अशोक कुमार सिंह , महाप्रबंधक (प्रचालन), रंजू कुमारी सिंह, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन प्रमुख, बाल भवन-वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण, बाल भवन बच्चों के अभिभावकगण आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here