अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रीय लोक दल के पार्षद प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
कानपुर नगर निगम के निर्वाचन में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा 4 प्रत्याशियों का नामांकन कराने महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में गुलनाज वार्ड नंबर 63, रज़ी वार्ड नंबर 68,परवेज वार्ड नंबर 3,मूवीना अंजुम वार्ड नंबर 95,मधु सिंह वार्ड नंबर 60 ,मोतीझील कारगिल पार्क से सभी लोग इकट्ठा होकन नगर महापालिका की बिल्डिंग में अपने-अपने वार्डों में नाम नामांकन कराने पहुंचे वहां पर पता चला कि फार्म प्रारूप 7क जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हस्ताक्षर वाला फॉर्म ना आने की जानकारी हुई उस पर रिटर्निंग अफसर ने कहा कि जब तक 7 क फॉर्म नहीं आएगा तो आप लोग निर्दलीय हो जाएंगे इस पर चिंता व्यक्त हुई और उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय से फोन पर प्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने की जिस पर उन्होंने तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी अय्यर को तुरंत मेल करने का आश्वासन दिया! जिस कारण उक्त प्रत्याशियों का नामांकन ना हो सका जो कल नामांकन किए जाएंगे कल महापौर के प्रत्याशी की भी नामांकन की संभावना है कार्यकर्ता कैसे जुड़े रहेंगे यह अभी चिंता राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं को थी नामांकन कराने के समय सुरेश गुप्ता ,मोहम्मद उस्मान, विमलेश पाठक ,नीरज सिंह एडवोकेट ,अश्वनी त्रिवेदी ,निसार अहमद,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद!