अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु 55 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में मास्टर ट्रेनर की कार्यकुशलता, दक्षता तथा सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण गम्भीरता से लें एवं अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पीठासीन अधिकारी अपनी टीम के साथ निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त निर्वाचक नामावली की जांच करके यह देख लें कि यह उन्हीं के बूथ की है, मतपत्रों की जांच कर लें कि मतपत्र पर्याप्त संख्या में हो एवं मतपत्र कटे-फटे व त्रुटिपूर्ण नही होने चाहिए। अमिट स्याही व ऐरा क्रास मोहर, सुभिन्नक चिन्ह की भी जांच कर लें, साथ ही मतपेटिका को खोलकर अवश्य चेक कर लें। पीठासीन अधिकारी अपनी समस्त टीम को साथ लेकर ही निर्धारित वाहन से मतदान स्थल लिए रवाना होंगे। मतदान स्थल पर पहुंचने के उपरान्त कोई चुनाव प्रचार सामग्री इत्यादि यदि हो तो उसे हटवा दें एवं 200 मीटर के दायरे में आदर्श आचार संहिता का पालन पीठासीन अधिकारी सुनिश्चित करायेंगे।
सहायक कार्मिक प्रभारी इं0 कुलभूषण सिंह ने प्रशिक्षण में सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि मतदान प्रारम्भ होने पहले खाली मतपेटिका मतदान अभिकर्ताओं को दिखाना आवश्यक है। मतदान कर्मियों के कार्य विभाजन के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि मतदान अधिकारी प्रथम निर्वाचक नामावली का प्रभारी होगा, मतदान अधिकारी द्वितीय मतपत्र एवं अमिट स्याही का प्रभारी होगा तथा मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटिका का प्रभारी होगा। साथ ही टेण्डर वोट, चैलेन्ज वोट, मतपत्र लेखा, सांविधिक/असांविधिक लिफाफों की पैकिंग, सीलिंग आदि के विषय में भी बताया। मतपत्र लेखा की एक-एक प्रति मतदान अभिकर्ताओं को देना आवश्यक है। मतदान समाप्ति के उपरान्त मतपेटिका की सीलिंग मतदान अभिकर्ताआें की उपस्थिति में ही की जायेगी।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता के विषय में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सभी मास्टर ट्रेनरों का निर्वाचन से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र के द्वारा लिखित परीक्षा ली गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों का भी प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा ली जायेगी।
इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट श्री प्रखर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी गुनराज, विनोद सिंह, शशि, एनआईसी से सुशीम, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।