अवधनामा संवाददाता
आधे घंटे में पहुंचेगी वेटेरिनरी यूनिट टीम।
मिल्कीपुर, अयोध्या। पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए भाग दौड़ न करना पड़े, इसके लिए शासन ने मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के पशुपालकों की सुविधा के लिए 2 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट दिया है। प्रत्येक मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट में एक चिकित्सक, एक स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ-साथ आवश्यक दवाएं होंगी।
यदि पशु बीमार हो या फिर घायल हो तो तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने होगा। काल के कुछ ही देर में मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट वैन मौके पर पहुंच जाएगी।
प्रदेश सरकार ने पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना का संचालन शुरू किया है। इस योजना के संचालन से पशुपालकों को व्यापक लाभ मिलेगा, उन्हें अब बीमार पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी होगी। इसी के तहत मिल्कीपुर तहसील को 2 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट मिली है, जो पशुओं का तत्काल एवं बेहतर इलाज सुनिश्चित कर सकेगी।
प्रत्येक एमवीयू दवाओं व चिकित्सक से लैस होगी। प्रत्येक वैन में दवाओं की किट की मौजूदगी के साथ-साथ एक चिकित्सक व एक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे। यदि पशु बीमार हो या फिर घायल हो तो तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए कुछ ही देर में मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट वैन मौके पर पहुंच जाएगी। इसके लिए बस 1962 पर फोन करना होगा।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी मिल्कीपुर डॉ. विवेक शुक्ला ने बताया कि पशुपालकों को अब मवेशियों के बेहतर इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर उन्हें स्थान का नाम बताने के साथ ही बीमारी के बारे में जानकारी देनी होगी। तहसील क्षेत्र में एक एंबुलेंस का रूट चार्ट बना हुआ है उसके आधार पर भ्रमण करती है तथा दूसरी गाड़ी इमरजेंसी सेवा के लिए मुख्यालय पर खड़ी रहती है सूचना आने के बाद तत्काल मौके पर भेजी जाती है।