Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurसीडीओ की अध्यक्षता में हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। गुरुवार को विकास भवन सभागार में यह ट्रेनिंग शुरू हुई। प्रशिक्षण के बाद यह मास्टर ट्रेनर बाकी चुनाव कर्मिकों को चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया समझाएंगे। साथ ही बेलेट पेपर से मतदान कराने के साथ मतगणना कराने वाले कर्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे।सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। मतदान में बरती जाने वाली सावधानियों को बारीकी से बताई। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य व जिम्मेदारी की बारीकी समझाई। पोलिंग पार्टी रवाना होने से लेकर बैलेट पेपर मोड़ने, बैलेट बाक्स सील करने और स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में भी बताया। इससे पहले पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री भी चेक कर प्रपत्र तैयार करने का भी तरीका बताया गया। मतदान में गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल सूचना देने और उस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई।प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी केके पांडेय ने मास्टर ट्रेनर्स को निकाय चुनाव के संबंधित विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण अभ्यास में शामिल होने वाले प्रत्येक मास्टर ट्रेनर को इस तरह से तैयार किया जा रहा है ताकि वह निकाय चुनाव के दौरान स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों के सहयोग से निर्देश दे सकें। प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) डीटीओ राजकिशोर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई लखीमपुर ने भी मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव की बारीकियां बताकर प्रशिक्षित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular