अवधनामा संवाददाता
मुफ्ती ए शहर कानपुर मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी ने मुसलमानों के लिये गाईडलाइन जारी की
कानपुर : रमज़ान मुबारक का पवित्र महीना विदा होने वाला है, आज अलविदा जुमा है फिर ईद आयेगी, अवाम विशेषरूप से मुसलमानों से अपील करते हुए मुफ्ती ए शहर कानपुर मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी इमाम व खतीब मस्जिद नूर पटकापुर ने कहा कि अलविदा जुमा और ईदुल फित्र की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा करे और स्वयं को शरीअत पर क़ायम रखें। ईद के अवसर पर देश में शांति, भाईचारा, सद्धभावना, सलामती और तरक्क़ी की दुआ करे, आपसी सौहार्द को बरक़रार रखें। उन्होंने कहा कि ईदुल फित्र के अवसर पर धीमी आवाज़ में तकबीर पढ़ते हुए ईदगाह जाएं, ऐसा करना मस्नून है। अपनी खुशियों में देशबन्धुओं को शामिल करें। रमज़ान में रोज़े रखकर और तरावीह पढ़कर जो नेकियां कमाई हैं उन्हें बर्बाद करने से बचें। ऐसा कोई काम ना करें जिससे दूसरे को किसी प्रकार का दुःख पहुंचे।