राजमिस्त्रियों को कुशल राज मिस्त्री बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

0
317

अवधनामा संवाददाता

फेज 2 के तहत चयनित गांवों से संबंधित राज मिस्त्रीयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मथौली बाजार, कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत झांगा में ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को झांगा में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा।

बता दें कि फेज 2 के अंतर्गत एस.एल.डब्ल्यू.एम. योजना के तहत मोतीचक ब्लॉक के 34 गांवों का चयन हुआ है। इसके तहत झांगा बाजार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें समस्त गांवों के प्रधान, सचिव व ब्लॉक के कर्मचारी सहित संबंधित गांव के राज मिस्त्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रेनर जिला समन्वयक (डीपीसी) नंदू मिश्र ने कहा कि राजमिस्त्रीयों को प्रशिक्षण देकर एक कुशल राज मिस्त्री बनाना है। उन्होंने राजमिस्त्रीयों से गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और एक कुशल राज मिस्त्री बनने का आहवान किया। एडीओ पंचायत अनवारूल सिद्दीकी ने कहा कि सरकार के द्वारा यह अच्छी पहल है। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें अपने क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिलेगा। क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने का भी सुनहरा अवसर है। कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राजमिस्त्री को प्रशिक्षण देकर कुशल राज मिस्त्री बनाना है। प्रशिक्षकों द्वारा सुरक्षा के नियमों को विस्तार से बताया गया एवं आवास निर्माण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सचिव प्रभात सिंह, ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह, जेई अंजली सिंह, सुमित सिंह, बांके सिंह, हेमंत कुमार खंड प्रेरक विश्वामित्र पटेल, बंटी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here