अवधनामा संवाददाता
शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनजागरूकता, संचारी रोग एवं दिमागी बुखार आदि के नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाहियों के संबंध ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग शासनादेश में निर्धारित किए गए दायित्वों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करें एवं समय से आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की प्रगति स्टेट एवरेज से कम है, वह तत्काल सुधार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समय से रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें। आनलाइन फीडिंग नियमित रूप करें तथा अपने विभाग की साप्ताहिक प्रगति भी देखें। उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु भी व्यापक कार्यवाही के निर्देश दिये। विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। दस्तक अभियान के अन्तर्गत लापरवाही बरतने वाली आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सुधार न होने पर सेवा समाप्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। बायो मेडिकल वेस्ट से सम्बन्धित संस्था द्वारा कार्य न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सुधार न होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।