अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जनपद अयोध्या के अब्बू सराय मोहल्ले के मुबीन अहमद के यहां एक पुत्री ने जन्म लिया। पुत्री का जन्म जिला महिला अस्पताल में माह दिसंबर 2022 में हुआ था। बच्ची के जन्म के साथ परिवार वालों को पता चला कि बच्ची जन्मजात दोष हाइड्रोसेफलस नामक दोष से ग्रसित है और जिसका इलाज महंगा भी है और उच्च स्तरीय हॉस्पिटल में होगा । परिवार वालों ने सबसे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में सम्पर्क किया जहां बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्ची का निःशुल्क उपचार होगा। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल द्वारा दिखाए गए राह पर चलते हुए बच्ची के परिवार वाले जनपद में तैनात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के DEIC मैनेजर डाo हम्माद एवं आरबीएसके की सीएचसी मसौधा टीम से सम्पर्क किया जहां से बच्चे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने तत्काल अपने निर्देशन में बच्चे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में रेफर कराया जहां बच्ची का सफल ऑपरेशन दिनाक 18अप्रैल 2023 को हुआ। आज बच्ची स्वस्थ है और परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया अदा किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की कि ऐसे सभी बच्चे जिनमें किसी भी प्रकार की जन्मजात विकृति दिखाई दे तो अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के साथ साथ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से सम्पर्क जरुर कर ले जिससे समय से शिशुओं का उपचार कराया जा सके।