लोकेशनबाजों के सहारे ओवरलोड मौरंग का परिवहन मरौली खंड छैः से जारी

0
260

अवधनामा संवाददाता

प्रान्तीय खंड की करोडो से बनी सडक मात्र एक माह मे ध्वस्त
भारी भरकम ओवरलोड परिवहन मरौली छैः से जारी

बाँदा  निजी भूमि मे मौरंग खनन के बाद अब मौरंग खदानों के पट्टे स्वीकृत होते ही पूरे जनपद मे ओवरलोड मौरंग का परिवहन जारी हो गया है । बारिश प्रारम्भ होने मे अभी लगभग तीन माह शेष हैं ऐसे मे अधिक अधिक मौरंग का खनन एवं परिवहन कर अधिक से अधिक लाभ कमाने की नियत से ओवरलोड मौरंग का खनन एवं परिवहन जनपद मे धडल्ले से चालू हो गया है , अभी बीते दिनों उप जिलाधिकारी बाँदा के निरीक्षण मे अछरौंड खदान मे अवैध खनन एवं ओवरलोड परिवहन पाया गया और कई गाडियों पर कार्यवाही भी की गयी परंतु कहावत है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है वैसे ही अछरौंड खदान की देखादेखी अब मरौली के खंड संख्या छैः ने भी ओवरलोड परिवहन प्रारम्भ कर प्रशासन को चुनौती देने का प्रयास किया है और इस चोरी के खेल मे लोकेशनबाज गिरोह का भरपूर सर्मथन मिल रहा है , अभी पडोसी जनपद चित्रकूट मे भी ऐसे ही लोकेशनबाज गिरोह का भंडाफोड वहां के जिलाधिकारी के प्रयास से हुआ है अब देखना है कि जनपद की बागडोर सम्हाल रही तेज तर्रार जिलाधिकारी दुर्गा शक्ती नागपाल इस खदान पर और लोकेशनबाजो पर कैसे और कितनी बडी कार्यवाही करेंगी जिससे कोई ओवरलोड मौरंग परिवन ना कर सके और सरकार के राजस्व की चोरी पर लगाम लग सके । अछरौं मे प्रशासन ने ताबडतोड कार्यवाहियां करके लोकेशनबाजों की कमर तोडने का प्रयास किया है जिससे लोकेशनबाजो ने अपना नया ठिकाना अब मरौली खंड संख्या छैः को बनाया है और वहां से हमीरपुर के रास्ते से ओवरलोड मौरंग का परिवहन जारी हो चुका है , अब अगर प्रशासन द्वारा मरौली छैः के रास्ते मे लगातार कार्यवाहियां कर दी जाती हैं तो वहां भी लोकेशनबाजो की कमर टूट जायेगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here