अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को, रेणुकूट के मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों द्वारा प्रबंधन को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत बोनस एवं अनुग्रह राशि हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर कई दौर की वार्ता के पश्चात् वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लिए बोनस समझौता मंगलवार दिनांक 18 अप्रैल को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।
इससे पूर्व हिण्डाल्को क्लस्टर के अध्यक्ष, मानव संसाधन, जसबीर सिंह एवं उच्चाधिकारियों ने मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करके समझौते को अन्तिम रूप दिया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस समझौता सम्पन्न होने पर जसबीर सिंह ने कहा कि उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा उद्योगों के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सौहार्दपूर्ण औद्योगिक सम्बंध नितांत आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस समझौते के उपरान्त श्रमिक भाई आगे और भी अधिक लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करके कम्पनी की उत्पादकता, गुणवत्ता, सुरक्षा को बढ़ाते हुए संस्थान को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।
समझौते पर हिण्डाल्को प्रबंधन की ओर से क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह, अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय, कॉमर्शियल हेड रवि गुप्ता, वित्त एवं लेखा विभाग के प्रमुख उज्जल केश, लीगल हेड विवेक कुमार एवं ई.आर. हेड परनीत सिंह ने तथा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों हिण्डाल्को श्रमिक संघ के महामंत्री डी.के. शुक्ला व उपाध्यक्ष उमेश तिवारी एवं अल्युमिनियम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बी.एन. सिंह व मंत्री निलेश सिंह ने हस्ताक्षर किए। उक्त समझौते के तहत बोनस अधिनियम के अनुसार पात्र कर्मचारियों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस तथा बोनस सीमा से बाहर रहने वाले कर्मचारियों को भी उसी दर से अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। बोनस राशि के साथ ही प्रबंधन ने उदारतापूर्वक विचार करते हुए 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने पर सहमति दी है।
कार्यक्रम का संचालन एस.के. ब्रह्मचारी ने किया। प्रबंधन द्वारा बोनस अथवा अनुग्रह राशि का भुगतान अप्रैल माह के वेतन के साथ ही करने की सहमति पर श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।