शालीमार गेट वे मॉल में हुआ दो दिवसीय किड्स कलरिंग एंड क्राफ्टिंग कंपटीशन

0
495

 

लखनऊ: बैसाखी के अवसर पर आलमबाग स्थित शालीमार गेट वे मॉल में दो दिवसीय किड्स कलरिंग एंड क्राफ्टिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्निवाल में ट्रक डेकोरेशन, काइट क्राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज बच्चों के मध्य कराई गईं। इस कार्निवाल को शालीमार गेट वे मॉल ने पीकाबू किड्स के सहयोग से आयोजित किया।

किड्स कार्निवाल की विजेता मनप्रीत कौर भाटिया इयाना आहूजा ने बनीं, जिन्हें ईसीएलसी प्री स्कूल की ओनर श्रीमती शोभा सिंह ने सर्टिफिकेट और पुरुस्कार प्रदान किया।

शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ में कहा कि किड्स कार्निवाल का आयोजन बेहद सफल रहा। शहर वासियों की भागीदारी के लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं। हम शालीमार गेट वे मॉल में इस तरह की एक्टिविटीज को आगे भी जारी रखेंगे।

शालीमार गेट वे मॉल पीपीपी मॉडल पर आधारित है व मेट्रो स्टेशन और बस अड्डे से जुड़ा हुआ है। शालीमार गेटवे मॉल में 6 स्क्रीन की मल्टीप्लेक्स, फूड कोर्ट, रिटेल शॉप्स आदि के साथ होटल और बैंक्वेट भी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here