अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । शहर की सांस्कृतिक संस्था “क्रिएटिव फेन्ड्स सोसायटी” द्वारा बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन हेतु 23 अप्रैल को संस्था द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम ” बच्चे मन के सच्चे” में प्रतिभाग चयन हेतु विजय चौक स्थित एस. एस. एकेडमी परिसर में एक आडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें स्थानीय बच्चों के अतिरिक्त बाहर से भी आए ढ़ेरों बच्चों ने अपनी नृत्य, गायन, अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर चयनित होने का सफल प्रयास किया।
आगामी 23 अप्रैल को होने वाले इस बच्चों के कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी प्रस्तुति संस्था के बच्चे जान्हवी, वैभव, अनुभव द्वारा किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर संस्था के सचिव श्री हरीश शर्मा, उपाध्याय श्री अतुल पाण्डेय , कोषाध्यक्ष श्रीमती बबिता शर्मा अन्य पदाधिकारी गण डा. प्रिती गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, इंदू श्रीवास्तवा भी उपस्थित हो बच्चों का हौसला बढ़ाते रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष श्री अनूप राज द्वारा एस. एस. एकेडमी के प्रबंधक, निदेशक श्री कनक हरि अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल का उनके सहयोग हेतु आभार व सभी प्रतिभागीयों, उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।