अवधनामा संवाददाता
बीकापुर अयोध्या ।श्री राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी अयोध्या के 65 बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित 5 कंपनी एनसीसी के कैडेटों का विदाई समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यज्ञ नारायण वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सोहावल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा वर्मा प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोनिया रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया, अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पाण्डेय व 5 कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश मौर्या एवं ललित मौर्या के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीतों एवं समाज की कई ज्वलंत समस्याओं को नाट्य मंचन के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की कैडेट अनामिका सिंह वह कैडेट काजल मौर्य द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में पूर्व सीनियर कैडेट अंडर ऑफिसर कोमल शर्मा, लवकुश यादव, विश्वामित्र गौड, पूनम, मुकेश कुमार को उनके 2 वर्ष के सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया रैन्क सेरेमनी के अंतर्गत के अंडर ऑफिसर के पद पर नंदिनी, कंपनी क्वार्टर मास्टर मोहम्मद सोहराब, सार्जेंट प्रदीप कुमार कारपोरल मोहम्मद परवेज लांस कारपोरल ज्योति को रैन्क पहनाकर सीनियर की जिम्मेदारी सौंपी गई सभी मुख्य अतिथि एवं अतिथि गणों को 5 कंपनी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम के अंत में 5 कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य के द्वारा सभी अतिथि गणों कैडेटों के अभिभावकों एवं सम्मानित शिक्षक साथियों को कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार ज्ञापित किया और कहा कि कार्यक्रम के संचालक डॉ राकेश दुबे, के डी चौबे, अतुल मिश्रा, ललित मौर्य, सुदर्शन उपाध्याय, अमित सिंह का सराहनीय योगदान रहा।विदाई समारोह में डॉ विवेक सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर, अवनीश सिंह प्रबंधक ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज, राजकुमार वर्मा डायरेक्टर दिनकर क्लासेस अरकुना, अनंतराम विश्वकर्मा योग गुरु, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भूतपूर्व शिक्षक श्री खुशी राम दुबे, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री वीरेंद्र मिश्रा, सदाबृज, प्रधान लिपिक अरविंद पाण्डेय, अरूणेश त्रिपाठी, रामललन, अतुल दूबे, मनीष तिवारी, परमेश, दिलीप व सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित अविभावक मौजूद रहे।