अवधनामा संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र बिते 8 अप्रैल को रेनुकुट में तैनात ईलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत चोपन हिल कालोनी निवासी विनोद कुमार जोशी उम्र 54 वर्ष की विधुत पोल पर काम करते समय करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद ईसीआरकेयू के शाखा अध्यक्ष उमेश सिंह सीआईटी अपने यूनियन के साथियों के साथ मृतक के चोपन स्थित हिल कालोनी में उनके आवास पर पहुंच कर असमायीक दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरा यूनियन आपके साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। गौरतलब है कि विनोद कुमार जोशी ईलेक्ट्रिक विभाग में पूर्व में चोपन में तैनात थे और हिल कालोनी में रेलवे के आवास में परिवार सहित रहते थे। बिगत कुछ वर्षों से उनका स्थानांतरण रेनुकुट में हो गया था जहां 8 अप्रैल को सुबह लगभग 9.30 बजे विधुत पोल पर चढ़कर कार्य करने के दौरान करंट की चपेट आ गये जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उधर घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया बताते चलें कि मृतक के परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने परिजनों को विभाग से सम्बंधित पत्नी को पेंशन व पुत्र को नौकरी हेतु विभागीय कार्यवाही को जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कपील कुमार, ज्वाला प्रसाद, मुकेश कुमार आदि यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।