फायर सर्विस के शहीद हुये जांबाजों को किया नमन

0
1392

अवधनामा सांवाददाता

अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस मनाया गया

ललितपुर। 14 अप्रैल 1944 का एक धधकता शुक्रवार था, जब विक्टोरिया डॉकयार्ड बम्बई में सेना की विस्फोटक पदार्थों तथा रसायनों से भरा मालवाहक जहाज आग की लपटों के आगोश में समा गया। आग पर काबू पाने के लिए बम्बई फायर सर्विस के एक सैकड़ा अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गये अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इन जांबाज अग्निशमन अधिकारियों/कर्मचारियों ने धधकती ज्वाला पर काबू करने का भरसक प्रयत्न किया आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैनों को अपनी जान की आहूति देनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में उन्हीं 66 शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा.मतलूब हुसैन के कुशल निर्देशन में फायर स्टेशन ललितपुर में अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। स्मृति दिवस परेड में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी/प्रभारी फायर स्टेशन सुधीर कुमार वर्मा, लीडिंग फायरमैन मु.इसहाक हाशमी व समस्त अग्निशमन कर्मचारी उपस्थित रहे तत्पश्चात् पिन फ्लैग लगाया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद ललितपुर में अग्नि से जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार हेतु अग्निशमन वाहनों की रैली निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से अग्नि सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स वितरित करते हुये एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से स्कूलों, संस्थानों, व्यवसायिक भवनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अग्नि से रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक विभिन्न आयोजन पूरे सप्ताह भर चलते हैं, जिसमें अग्नि से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी दी जाती है। अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसका उद्देश्य अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के रोकथाम हेतु नागरिकों को जागरूक करना होता है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष 2023 की थीम है राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here