अध्यक्ष पद के लिए 5 व सभासद के 61 नामांकन पत्र दाखिल हुए

0
151

अवधनामा संवाददाता

अध्यक्ष के लिए 104 व सभासद के लिए 607 पर्चे खरीदे गए

कुशीनगर। निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष व सभासद पदो के हो रहे प्रचो की खरीदारी के बीच गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए 5 तथा सभासद के 61 उम्मीदवारों नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही अध्यक्ष पदों हेतु कुल 104 पर्चे क्रय किये गए। बता दें की अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 260 पर्चे बिक चुके है। वार्ड सदस्य हेतु 607 पर्चे बिके जो आज तक कुल 2236 पर्चे बिक चुके है।

अध्यक्ष पद हेतु कुल 05 नामांकन दाखिल हुए। सदस्य पद हेतु कुल 59 नामांकन दाखिल हुए आज तक सदस्य पद हेतु कुल 61 नामांकन दाखिल हुए। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु शून्य नामांकन हुए। इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 11(कुल 22) कुशीनगर से 12( कुल27) हाटा से 06 (कुल 13), दुदही से 09 (कुल 25), सेवरही से 05 (कुल 19) तमकुहीराज से 07 (कुल 26), छितौनी से 12(कुल 20), सुकरौली – 05 (कुल 12), फाजिलनगर से 03 (कुल 22) रामकोला से 14(कुल 24), मथौली से 12(कुल 16), कप्तानगंज से 08 (कुल 24) और खड्डा से 0 (कुल 10) कुल 104 (कुल 260)पर्चे क्रय किये गए। वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 59 (कुल 380), कुशीनगर से 70 (कुल 302), हाटा से 87 कुल (208), दुदही से 48(कुल 131) सेवरही से 35 (कुल 195) तमकुहीराज से 29 (कुल138), छितौनी से 55 (कुल 95), सुकरौली से 36 (कुल 106), फाजिलनगर से 24 (कुल 139), रामकोला से 73 (कुल 266), मथौली से 30 (कुल 72), कप्तानगंज से 45 (कुल 133) तथा खड्डा से 16 (कुल71) इस प्रकार कुल 607 (कुल 2236) पर्चे खरीदे गए।

आज भी सुचारू रूप से जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया

कुशीनगर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) व्यास नारायण ने बताया की नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत चल रही नामांकन प्रक्रिया 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्धारित ड्यूटी के अनुसार अपने तैनाती स्थल पर निर्वाचन से जुड़े निर्धारित कार्य दायित्वों के निर्वह्न के लिए उपस्थित रहेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 से 17 अप्रैल के मध्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक नामांकन पत्र खरीदा व जमा किया जा सकता है। 11 से 17 अप्रैल के बीच पड़ने वाली छुट्टियों के दिन भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी।

 

प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 611 बूथों पर सम्पन्न होगा मतदान

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को एनआईसी में प्रथम रेडमायजेशन संपन्न हुआ। इसका विवरण इस प्रकार है। कुल बूथों की संख्या- 611 कुल बूथों के सापेक्ष 30% अतिरिक्त लेकर 795 पार्टी बनाई गई है, जिसमे -795- पीठासीन, 795- प्रथम मतदान अधिकारी, 795- द्वितीय मतदान अधिकारी, 795- तृतीय मतदान अधिकारी हैं। द्वितीय मतदान अधिकारी पर महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक के उपस्थिति मे रेण्डमाईजेशन हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here