आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुई अलर्ट रात से ही हटने लगे बैनर पोस्टर ।

0
113

अवधनामा संवाददाता

चोपन।/सोनभद्र  नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत चोपन में जगह-जगह लगे प्रत्याशियों के साथ साथ राजनैतिक होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया। रविवार की देर साम थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत तथा नगर पंचायत के लिपिक अंकित पाण्डेय अपने कर्मचारीयों संग सड़कों पर उतर गए और बिजली के पोलों, मकानों व बांस बल्लियों पर लगे होर्डिंग पोस्टर हटा ट्रैक्टर पर लादकर ले गए। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि नगर निकायों के चुनाव की अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है जिसके मद्देनजर सभी राजनैतिक होर्डिंग पोस्टर हटाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को यह सूचना दी जा रही है कि वह सरकारी आदेशों के बगैर कोई भी बैनर पोस्टर ना लगाएं अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि नगर पंचायत चोपन में दूसरे चरण में यानी 11 मई को वोट डाले जाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here