कुशीनगर पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की अवैध गांजा

0
117

अवधनामा संवाददाता

30 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी नहर के पास पुलिस को मिली कामयाबी

 

कुशीनगर। निकाय चुनाव के मद्देनजर वाहनों के चेकिंग के दौरान तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी नहर के पास पुलिस टीम ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस इन तस्करों के पास से 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया। बताया जा रहा की बरामद गांजा की कीमत वाहन सहित 20 लाख रुपए है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बता की आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण कराये जाने के उद्देश्य से अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील कुमार शुक्ला मय टीम व प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय मय टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लतवा चट्टी नहर के पास से दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर ओसिहर चौधरी पुत्र अशर्फी चौधरी ग्राम रुपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार व राकेश राम पुत्र नागेन्द्र राम ग्राम बड़की रुपही थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक इनोवा कार से तस्करी कर ले जाये जा रहे 34 किलो ग्राम अवैध गांजा कुल कीमत वाहन सहित 20 लाख रुपये की बरामदगी की गयी है। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

यूपी बिहार बार्डर के जनपदों में बेचते थे गांजा

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा यह अवैध गांजा उड़ीसा व पं0 बंगाल आदि राज्यों से कम दामों में लाकर उ0प्र0 व बिहार बार्डर के जनपदों में ग्राहक सेट कर अधिक दाम पर बेच देते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here