अवधनामा संवाददाता
19 सूत्रीय सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
बाँदा। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने पुरानी पेंशन योजना बहाली के साथ-साथ अन्य 19 सूत्रीय मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग प्रदेश शासन से की हैं और इस आशय का मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा गया हैं।
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक इं. बीएल सिंह राजपूत के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के लगभग 12 लाख पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए प्रांत, मंडलीय एवं जनपद स्तरीय पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर ज्ञापन प्रस्तुत किए जाते रहे हैं, लेकिन इन समस्याओं का निदान अब तक संभव नहीं हो सका हैं। ज्ञापन में मांग की गई हैं कि पेंशनर्स अथवा पारिवारिक पेंशनर्स को 65 वर्ष, 70 वर्ष व 75 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर उसकी पेंशन में क्रमशः 5, 10 व 15 फीसदी की वृद्धि प्रदान की जाए। सेवानिवृत्त के समय स्वीकृत पेंशन के राशिकरण की बहाली 12 वर्ष के भीतर की जाए और वेतन समिति 2016 की संस्तुति के अनुसार पेंशन के पुनरीक्षण को अंतिम रूप दिए जाने के उद्देश्य से लंबित मामलों का विवरण कोषागारों द्वारा उपलब्ध कराया जाए। इसी प्रकार से पेंशनरों द्वारा अपनी 19 मांगे जिनमें पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करने की मांग भी शामिल हैं को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया हैं। इस मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन भी सौंपा हैं। ज्ञापन देने में समिति के संयोजक श्रीराजपूत के साथ बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।