देशी जडी-बूटियों द्वारा ही सर्वरोगों का निदान : रावल बाबा

0
304

अवधनामा संवाददाता

अन्नपूर्णा आश्रम में निशुल्क रोग निदान शिविर में लाभान्वित हो रहे सैकडों लोग

ललितपुर। ललितपुर नगर से राजघाट रोड पर 11 किमी दूर निकटवर्ती ग्राम गनगौरा टोरिया में अन्नपूर्णा धाम आश्रम पर देशी जडी-बूटियों द्वारा रोग निदान शिविर सन्त रावल बाबा उज्जैन के द्वारा चल रहा है। जिसमें सैकडों की संख्या में लोग लकवा, पोलियो, साइटिका, जोडों का दर्द, पेटरोग, व्लड सुगर, आंख रोग, चर्म रोग, बांझपन आदि का आयुर्वेदिक एवं देषी जडी बूटियों द्वारा निदान कर रहे हैं। जगत गुरू स्वामी कृष्णगिरी महाराज खाटू श्यामजी अखाडा सर्वेश्वर धाम के संयोजन में 23 अप्रैल तक लगने वाले इस शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजों के रोगों का निदान हो रहा है। महन्त रावल बाबा का कहना है कि सर्व रोगों का निदान आयुर्वेद और जडीबूटियों में ही निहित है। वर्तमान में दूषित खानपान और रहन सहन के कारण लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं जिसके लिए यह शिविर अत्यन्त उपयोगी साबित हो रहा है। रावल बाबा खाटू श्याम अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिनके संयोजन में यह 121 वां निशुल्क शिविर ललितपुर में पहली वार आयोजित हो रहा है। शिविर की व्यवस्थाओं में राहुल शर्मा, कोशल किशोर गोस्वामी, संतोष नारायण शर्मा, पवन, गब्बर सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद रविशंकर राठौर, पत्रकार सुनील शर्मा, रामप्रताप निरंजन, ध्रुव साहू, महेश पटेरिया, सुख सिंह परमार, इंदल सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह रापूत, दुर्गसिंह भोंटा, डा.राधे सोनी आदि संचालन कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here