अवधनामा संवाददाता
बल्दीराय, सुलतानपुर। तहसील क्षेत्र के नंदौली में संचालित इंग्लिश मीडियम संस्था होली विजन पब्लिक स्कूल में आज सोमवार को बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया ।परीक्षाफल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से पहले बच्चों को अंकपत्र वितरण के दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर निहाल अहमद की ओर से अंकपत्र वितरित किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए खूब मेहनत से पढ़ाई करने और आगे चलकर के आईएस, पी सी एस,शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर व नेता आदि बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा के होली विजन पब्लिक स्कूल आपका इदारा है । क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए हर कोशिश की जाएगी एवं आर्थिक रूप से दुर्बल परिवार के बच्चों के लिए जकात फाउंडेशन की व्यवस्था की गई है जिससे गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई से वंचित ना होना पड़े । ग्रामीण क्षेत्र में भी इंग्लिश मीडियम विद्यालय का संचालन किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे आज के ग्लोबलाइजेशन के दौर में पीछे ना रह पाएँ । भारत में इंग्लिश की बहुत ही जरूरत हो गई है जिससे ग्रामीण बच्चे इस इदारे से पढ़कर निकालने पर बच्चे हर मरहले में कामयाब हो सकें।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित मौर्या द्वारा विद्यालय मैनेजमेंट की खूब सराहना की गई । प्रबंधक ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों को अच्छे बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर तरह की प्रतिभा में निपुण होना चाहिए। अध्यापिका रूचि शुक्ला द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। *जीनत बानो पुत्री तौहीद ,प्रथम स्थान*, शिफा बानो पुत्री आफताब अहमद को द्वितीय स्थान,उम्मे हबीबा पुत्री मोहम्मद शफीक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर दिलीप यादव ,पवन कुमार, फैजान अहमद, अरशद खान, साकिब खान ,अवधेश पांडे ,प्रीती पाठक ,कंचन यादव ,सुषमा कुमारी, शबाना खान अध्यापक अध्यापिकाओं सहित अभिभावक एवं क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे।