अवधनामा संवाददाता
बांदा। बसपा शासन काल मे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा बनवाया गया रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा और आस पास के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है इस कॉलेज के पहले जिन मर्ज़ों के इलाज की यहॉं कल्पना तक नहीं कि जा सकती थी, इस कॉलेज के बनने के बाद अब उन सारे मर्ज़ों के इलाज यहाँ सम्भव हो पा रहे हैं ।
इसी कड़ी में एक बार फिर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के नाम सुर्खियों में आया है ।
यहाँ स्त्री रोग विभाग में कार्यरत डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी(गोल्ड मेडलिस्ट) ने एक महिला का ऑपरेशन करके उसके पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाल कर सब को हैरत में डाल दिया है ।आपको बता दें कि बांदा के पुलिस लाइन तिराहे के पास की रहने वाली त्रिवेणी 38 पत्नी श्याम सुंदर काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी कई डॉक्टरों से इलाज कराया पर कोई आराम नहीं मिला इसके बाद त्रिवेणी के परिजन उसको लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग की डाक्टर नीलम सिंह से मिले नीलम सिंह ने मरीज की जांचे कराईं तो बच्चेदानी के अंदर ट्यूमर की पुष्टि हुई डाक्टर नीलम सिंह ने मरीज को भर्ती करके बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया ।
लगभग डेढ़ घण्टे चले इस सफल आपरेशन के बाद महिला की बच्चे दानी से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाल दिया गया जिससे महिला की जान बच गई ।इस सफल आपरेशन के लिए त्रिवेणी के परिजनों ने डाक्टर नीलम सिंह का आभार्य व्यक्त किया तो वहीं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एस के कौशल ने नीलम सिंह और उनकी टीम को बधाई दी है।