अवधनामा संवाददाता
भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
सभी बूथों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाराबंकी। भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने उल्लास और उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी।
प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश के साथ जिला कार्यालय पर सुबह पार्टी का ध्वजारोहण करके कार्यक्रमों की शुरुआत की।ध्वजारोहण के बाद जिला कार्यालय में पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुष्पर्चन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुना गया। करीब 35 मिनट के अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे। लेकिन मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति के बलबूते भाजपा 2 सांसदो से 303 सांसदो वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय भाजपा के लिए सिर्फ एक नारा नही है बल्कि 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया कराना, 45 करोड़ को जनधन खाते से जोड़ना, 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसी तमाम योजनाएं सामाजिक न्याय की सशक्त अभिव्यक्ति है।उन्होंने कहा जिस प्रकार राम राक्षसी प्रवत्तियो के प्रति कठोर थे, उसी प्रकार भाजपा भी भ्रष्टाचार और राष्ट्रविरोधियों के प्रति उतनी ही कठोर है। कहा भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल मात्र नहीं है बल्कि विचारधारा है, जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। उन्होंने भाजपा को दबे, कुचले, शोषित एवम् वंचित लोगों की पार्टी बताया। दोपहर बाद जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दरियाबाद के धरौली स्थित बूथ संख्या 311 पर, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने निंदुरा के बूथ संख्या 397 पर, विधायक दिनेश रावत ने कैसरगंज के बूथ संख्या 63 पर, एमएलसी अंगद सिंह ने असैनी के बूथ संख्या 409 पर, जिप अध्यक्ष राजरानी रावत नगर के बूथ संख्या 340 पर, पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने आवास विकास के बूथ संख्या 37 एवम पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने सिद्धौर के सेरसा गांव स्थित बूथ संख्या 380 पर कार्यकर्ताओं संग स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संतोष सिंह, हरगोविंद सिंह, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, पंकज गुप्ता, डॉक्टर राम कुमारी मौर्य, अरविंद मौर्य, प्रमोद तिवारी,. मनोज कुमार वर्मा, शशि गुप्ता, विनीत रस्तोगी, संजीव वर्मा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, शुशील जैन, गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।