अवधनामा संवाददाता
रुदौली-अयोध्या। मवई पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये युवक के विरुद्ध मवई तथा पटरंगा थाने में गैंगेस्टर,चोरी समेत चार मामले पहले से दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिपहिया कोटवा जंगल के किनारे एक युवक अवैध तमंचे के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिये संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक फरीद खां सिपाही राम आश्रय यादव तथा सुनील कुमार को मौके पर भेजा।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह जंगल के अन्दर छिपने का प्रयास करने लगा।इस पर पुलिस टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उसके पास एक तमंचा 12 बोर तथा दो जीवित कारतूस बरामद हुए।पकड़े गये युवक की पहचान मवई थाना के ग्राम रसूलपुर कुशहरी के दिनेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र गया प्रसाद के रुप में हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिनेश कुमार एक शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध थाना पटरंगा में धारा 457,380,411 तथा 3(1) यू पी गैंगेस्टर एक्ट के दो मुकदमें तथा थाना मवई में आयुध अधिनियम के दो मुकदमें पहले से दर्ज हैं।थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि दिनेश को 3/25 आयुध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।